उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा के लिए डॉक्टर मोहम्मद हिदायतुल्लाह को राज्यपाल द्वारा किया गया सम्मानित

Spread the love

उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा के लिए डॉ. मोहम्मद हिदायतुल्लाह सम्मानित

बेतिया।
स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए बेतिया के प्रख्यात यूरोलॉजिस्ट एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. मोहम्मद हिदायतुल्लाह को बिहार के माननीय राज्यपाल डॉ. आरिफ मोहम्मद ख़ान द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें मरीजों की सेवा के प्रति उनकी निष्ठा, समर्पण और निरंतर प्रतिबद्धता के लिए प्रदान किया गया।

सम्मान समारोह के दौरान डॉ. हिदायतुल्लाह के चिकित्सा क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की गई। अपने लंबे अनुभव और आधुनिक तकनीकों के माध्यम से उन्होंने यूरोलॉजी एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जरी के क्षेत्र में अनेक जटिल रोगों का सफल उपचार कर हजारों मरीजों को नया जीवन दिया है।

डॉ. हिदायतुल्लाह वर्तमान में बेतिया स्थित आरोग्य स्टोन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल से जुड़े हैं, जहाँ वे अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध करा रहे हैं। उनके इस सम्मान से न केवल चिकित्सक समुदाय बल्कि पूरे बेतिया जिले में हर्ष का माहौल है।

आरोग्य स्टोन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रबंधन ने इसे संस्थान के लिए अत्यंत गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि यह सम्मान पूरे अस्पताल परिवार की मेहनत और सेवा भावना का प्रतीक है। स्थानीय नागरिकों और शुभचिंतकों ने भी डॉ. हिदायतुल्लाह को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Senior reporter Tanbir Alam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *