जीडी गोयनका स्कूल के पास हरिओम बस और बाइक में टक्कर
घायल बाइक चालक गोरखपुर रेफर
बस और क्षतिग्रस्त बाइक को मुफसिल पुलिस ने किया जब्
मझौलिया।बेतिया सरिसवा पथ में जीडी गोयनका स्कूल के सामने हरिओम ट्रेवल्स बस से बाइक में हुई टक्कर में एक युवक बबलू कुमार बुरी तरह घायल हो गया।मुदासिल पुलिस ने घायल बबलू कुमार को1 जीएमसीएच बेतिया भेजा।प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको नेउसे गोरखपुर रेफर किया।पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और बस को अपने कब्जे में लिया है।घायल युवक महोदीपुर वार्ड 13 का रहनेवाला है।जिसके पिता का नाम मनोज पासवान है।बाइक चालक महोदीपुर से बेतिया जा रहा था जबकि बस बेतिया से महना होते हुए भोगाडी जा रहा था।
















Leave a Reply