नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं
जिला अररिया, प्रखंड सिकटी अंतर्गत ग्राम पंचायत कौआकोह के पड़रिया वार्ड संख्या–2 के वार्ड सदस्य रंजन कुमार मंडल ने नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर अपने क्षेत्र की समस्त जनता को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि एक वार्ड सदस्य के रूप में जनता के विश्वास और सहयोग से अपने बुद्धि एवं विवेक का उपयोग करते हुए पंचायत में कई विकास कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है। युवाओं के लिए प्रेरणा बनते हुए उन्होंने सदैव पारदर्शिता, ईमानदारी और जनसेवा को प्राथमिकता दी है।
रंजन कुमार मंडल ने यह भी कहा कि आने वाले समय में वे पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए और अधिक समर्पण के साथ कार्य करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने अपने क्षेत्र के सभी अभिभावक तुल्य माता-पिता से आशीर्वाद की कामना करते हुए क्षेत्र की खुशहाली, तरक्की और अमन-चैन की मंगलकामना की।
नववर्ष 2026 आप सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सफलता लेकर आए—इसी शुभेच्छा के साथ।
— रंजन कुमार मंडल
वार्ड सदस्य, वार्ड संख्या–2
ग्राम पंचायत कौआकोह, प्रखंड सिकटी, जिला अर













Leave a Reply