नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं
मैं नसीम अंसारी उर्फ़ राजा,
बेतिया के बसवरिया मस्जिद मोहल्ला का निवासी,
एक पीएचडी स्कॉलर होने के साथ-साथ
अपने पूज्य पिता कलाम अंसारी के साथ
“कलाम साहब टेंट हाउस” के कारोबार को संभालते हुए
समाज सेवा के पथ पर निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा हूँ।
हमारा विश्वास है कि
व्यापार सिर्फ लाभ का माध्यम नहीं,
बल्कि समाज के प्रति ज़िम्मेदारी निभाने का एक जरिया है।
इसी सोच के साथ, हम हर सुख-दुख में
लोगों के साथ खड़े रहने की कोशिश करते हैं।
नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर
मेरी ओर से एवं मेरे पिता कलाम अंसारी की ओर से,
कलाम साहब टेंट हाउस परिवार की तरफ से
देशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई।
आने वाला वर्ष आप सभी के जीवन में
स्वास्थ्य, सुख, शांति, समृद्धि और भाईचारा लेकर आए।
आपका हर सपना पूरा हो,
और हमारा समाज और देश
तरक्की और इंसानियत के रास्ते पर आगे बढ़ता रहे।
नया साल – नई उम्मीद, नई शुरुआत।
धन्यवाद।
जय हिन्द।
सिनियर रिपोर्टर बिहार
तनबीर आलम
नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं
















Leave a Reply