बढ़ते ठंड और कोहरा को लेकर मझौलिया में चोरी की घटनाओं में इजाफा
- पक्के घर का ताला तोड़कर 05 लाख मूल्य का आभूषण चोरी
रतनमाला के वार्ड 16 की घटना बताई गई है
मझौलिया ।रतनमाला पंचायत के वार्ड संख्या 17 में सोमबार की रात अज्ञात अपराधियों ने राजेश कुमार पांडेय के पक्का घर का ताला तोड़कर करीब पाँच लाख रुपये मूल्य की जेवर तथा अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली।घटना के वक्त घर पर कोई नही था।बेटे बेटियों की पढ़ाई की खातिर सभी बेतिया में रहते है।पीड़ित गृहस्वामी ने इस वावत मंगलवार को मझौलिया थाना में एफआईआर दर्ज करायी है।एसएचओ अवनीश कुमार ने बताया कि घटना स्थल की जांच कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। चोरी की इस घटना से गृहस्वामी की पत्नी लता पाण्डेय काफी बिचलित हैं।उन्होंने बताया कि उनका पूरा परिवार बच्चों की पढ़ाई के कारण इन दिनों बेतिया में रहता है, घर में किसी के न होने का लाभ उठाकर बड़ी ही सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया है।चोरी की सूचना पर राजेश पाण्डेय जब सपरिवार घर लौटे तो देखा कि घर के अंदर का बॉक्स और गोदरेज का ताला टूटा हुआ है।सभी घरेलू सामान बिखरा था।कीमती जेवर, कपड़े ,वर्तन नकदी ,दस्ताबेज समेत अन्य सामग्री गायब मिले।उन्होंने बताया कि चोरी गई सामग्री की कीमत लगभग 05 लाख रुपये से अधिक आंकी गयी है।पंचायत की मुखिया निर्मला तिवारी ने घटना पर अफसोस जताते हुए पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
















Leave a Reply