बेतिया के हृदय स्थल कहे जाने वाले राज देवड़ी रोड का 97.37 लाख से होगा नव निर्माण

Spread the love

बेतिया राज के मुख्यालय और नगर निगम क्षेत्र के हृदय स्थल कहे जाने वाले राज ड्योढ़ी रोड का 97.37 लाख से होगा नव निर्माण:गरिमा*

निर्माण एजेंसी का चयन के लिए जारी निविदा का नियम संगत निष्पादन के लिए 26 दिसंबर की समय सीमा नगर निगम प्रशासन स्तर से निर्धारित,*

डबल लेन पीसीसी रोड का निर्माण पूरा हो जाने के बाद आरामदायक हो जाएगी आम लोगों के लिए आवागमन की सुविधा,*

बेतिया।। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि कभी बेतिया राज दरबार के मुख्यालय और आज भी नगर निगम क्षेत्र के हृदय स्थल कहे जाने वाले राज ड्योढ़ी परिसर के वर्षों से बदहाल और जर्जर रोड का डबल लेन पीसीसी रोड के रूप में नव निर्माण के लिए 97,37,682 की लागत वाली मेरी महत्वाकांक्षी योजना को मिली स्वीकृति के आधार पर निविदा जारी कर दी गई है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि विहित प्रावधानों के तहत संबंधित निविदा का निष्पादन 26 दिसंबर 2025 तक में किया जाना निर्धारित किया गया है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने इसकी स्वीकृत योजना का प्रारूप स्पष्ट करते हुए बताया कि जोड़ा शिवालय मंदिर के समीप राज ड्योढ़ी परिसर के पूर्वी द्वार से भवानी मंडप होते राज कचहरी के कार्यालय तक के साथ ही राज ड्योढ़ी परिसर के दक्षिणी द्वार से टेंपो स्टैंड के समीप पुल तक की जर्जर और खस्ताहाल पड़ी इस मेन रोड को नई डबल लेन पीसीसी रोड के रूप में तैयार करने की इस योजना से नगर के हॉस्पिटल रोड, महिला कॉलेज, सर्वोदय मध्य विद्यालय इत्यादि तक आना जाना सुविधा जनक हो जाएगा। इसके साथ ही महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि शीघ्र ही राज ड्योढ़ी के उत्तरी गेट से राज कचहरी कार्यालय और दक्षिणी गेट तक के रोड की भी निविदा जारी की जाएगी। इसके साथ ही महापौर ने बताया कि अबकी बार स्वीकृत योजना के लिए निर्माण एजेंसी का चयन नियम संगत तरीके से आगामी 26 दिसंबर तक हो जाने के बाद अगले छः महीने में इस रोड निर्माण कार्य को पूरा करने की समय सीमा निर्धारित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *