मझौलियाः के सरिसवा में दिखा तेज रफ्तार का कहर
एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों में चालक की मौत
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा
मझौलिया।सोमबार की रात सवा 09 बजे दावत खाकर दो दोस्तों के साथ भरवलिया अपने गावं वापस लौट जहुरुद्दीन आलम (19)वर्ष की अनियंत्रित होकर बाइक के नहर में गिरने से घटनास्थल मौत हो गयी, जबकि बाइक पर पीछे सवार उसके दो दोस्त जमशेद अंसारी (18)वर्ष पिता अदायत अंसारी और फैयाज आलम (17) वर्ष ,पिता दाऊद आलम बुरी तरह घायल हो गये।घायलों को ग्रामीणों ने बेतिया जीएमसीएच पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी।घटना की सूचना पर डायल 112 नंबर की पुलिस दल घटना स्थल पर पहुंची तबतक ग्रामीण घायलों को जीएमसीएच पहुंचा चुके थे।इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।बताया गया है कि यामहा बाइक ऑर्गन 05 पर तीन युवक सवार होकर सरिसवा बाजार से दावत खाकर अपने घर भरवलिया लौट रहे थे ,तभी तुरहापट्टी नहर के पास अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से टकराया और तीनो नीचे गिर गये।बाइक के रफ्तार में होने के कारण पीच पर दस फ़ीट घसीटाने के बाद नहर के पानी मे गिर गए।घटना स्थल पर खून का धब्बा और एक जोड़ी जूता ,खून से सना एक गमछा मिला। बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त नहर के पानी और शैवाल में पड़ा मिला।बाइक खुद जहरुद्दीन चला रहा था। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि पीच पर रगड़ खाने से सिर के बल गिरने से हुई अत्यधिक रक्तश्राव से उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी।उल्लेखनीय है कि घायलों को वार्ड सदस्य जुम्मन अंसारी घायलों को पहले सरिसवा देवानपट्टी में स्थित डॉ. ए के गुप्ता के क्लीनिक में ले गये फिर वहां से जीएमसीएच ले जाया गया।मृत युवक जहरुद्दीन आलम अविवाहित था तथा टाइल्स का मिस्त्री का काम करता था।पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है।मृतक के अब्बा इमामुल आलम की रोते रोते बुरा हाल है।
मझौलीया के सरीसवा में दिखा तेज रफ्तार का कहर
















Leave a Reply