प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क जांच को लेकर महिलाओं की उमड़ी भीड़

Spread the love
  1. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क जांच को लेकर उमड़ी गर्भवती महिलाओं की भीड़।
    वाल्मीकि नगर
    भारत-नेपाल सीमा के वाल्मीकि नगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना का लाभ लेने के क्रम में मंगलवार को वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के भारी संख्या में गर्भवती महिलाओं ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची।
    बताते चले की भारत सरकार गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह गंभीर है। स्वस्थ जच्चा, बच्चा के बिंदु पर भारत सरकार द्वारा पूरे भारतवर्ष में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना की शुरुआत की गई है। जिसमें गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क जांचोपरांत आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा डॉक्टर सीमा गिरी ने बताया कि प्रत्येक माह की 9 तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क जांच व दवा वितरण के अलावा माता और उसके बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर परामर्श भी दिया जा रहा है। महिलाओं को आयरन की गोली उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर प्रभारी डॉक्टर सीमा गिरी ,डॉ विकास कुमार ,सीएचओ लोकेंद्र कुमार, रोशनी कुमारी ,जीएनएम आरती कुमारी ,नंदकिशोर सैनी ,एएनएम सुनीता कुमारी ,रिंकी कुमारी, रूबी कुमारी, दीप्ति शर्मा, एलटी चंद्र देव कुमार, डाटा ऑपरेटर रवि कुमार, अर्जुन कुमार गुप्ता के अलावा भारी संख्या में महिलाएं और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *