65 वाहिनी एसएसबी, बगहा 13 दिसम्बर को बॉर्डर यूनिटी रन का करेगा आयोजन
बगहा।सशस्त्र सीमा बल के 62 वां स्थापना दिवस के अवसर पर 65 वाहिनी एसएसबी, बगहा ने बॉर्डर यूनिटी रन का भव्य आयोजन 13 दिसम्बर को आयोजन करेगा। आयोजन का उद्देश्य है कि सीमा क्षेत्रों में राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करना, स्थानीय समुदायों में जागरूकता बढ़ाना तथा युवाओं में देशभक्ति एवं शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना l 65 वाहिनी एसएसबी के मीडिया प्रभारी ने आगे बताया है कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश चंद्र दुबे, कोयला एवं खान राज्य मंत्री भारत सरकार होंगे । आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला एवं पुलिस प्रशासन, सीमावर्ती ग्रामीण, एसएसबी कार्मिक, युवा और स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी बड़ी संख्या में भाग लेंगे | 5 किमी. बॉर्डर यूनिटी रन सीमा सड़क में ग्राम बनकटवा से शुरू होकर नौतनवा मैदान में समाप्त किया जायेगा |
65 वाहिनी एसएसबी बेतिया स्थानीय नागरिक, युवा और स्थानीय संस्थानों से अनुरोध किया जाता है कि बॉर्डर यूनिटी रन में सक्रिय भागीदारी करने की अपील की जाती है |
















Leave a Reply