समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वर्कशॉप ओं स्ट्रेस मैनेजमेंट पर अध्यात्मिक सत्र का आयोजन

Spread the love

  1. *मझौलिया ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वर्कशॉप ओं स्ट्रेस मैनेजमेंट पर आध्यात्मिक सत्र का आयोजन ।

ब्रह्माकुमारी चांदनी बहन ने हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं नर्स को विभिन्न तरीकों से संकल्प द्वारा स्वयं को स्ट्रेस से दूर कैसे करें प्रैक्टिकल नॉलेज द्वारा अभ्यास कराई
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय हमें अपने विचारों को हर विपरीत परिस्थितियों में भी परमात्मा का साथ लेते हुए सकारात्मक सोच रखने पर उस कार्य की परिस्थितियां ठीक हो जाती हैं हमें अपने जीवन में व्यवहारिक ज्ञान के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान का भी होना आवश्यक है अध्यात्म हमारे जीवन जीने की कला का नींव है इसलिए आप सब जितना अच्छा अपने कर्म का परफॉर्मेंस बेटर करेंगे उतना ही हमारे पांच भूतों से बना यह शरीर अर्थात प्रकृति को हम सपोर्ट करेंगे और हमारा ओरा प्रभावशाली और शक्तिशाली होगा इसलिए परमात्मा ने जो आपको जो कार्य सौपा है इसे अच्छा से अच्छा करेंगे तो स्वयं को भी खुशी मिलेगी और आपके संबंध संपर्क में आने वाली आत्माओं को भी शक्ति और खुशी का एहसास होगा
ब्रह्माकुमार राकेश भाई ने राजयोग मेडिटेशन की विभिन्न तरीकों का अनुभव कराया और विद्यालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी
कार्यक्रम की अंत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सुपरीटेंडेंट डॉ अनुपम को ईश्वरीय सौगात दी गई डॉक्टर लोकमान, मैनेजर शकील अहमद को भी ईश्वरीय संदेश और सौगात दिया गया
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से GNM बेबी बहन और GNM रितु बहन का योगदान रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *