चलती कार में शार्ट सर्किट से लगी आग
अग्निशमन के प्रयास से आग पर पाया गया काबू
बडा हादसा टला
मझौलिया। प्रखंड के अमवा मझार कोठी के समीप शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही कि कार पर सवार शिक्षिका सहित परिवार के सभी सदस्य समय रहते कार से बाहर निकल गये।जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह धूं धूं कर जलकर नष्ट हो गया।बताया गया है कि रामदयाल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमवा मझार में कार्यरत शिक्षिका विजेता कुमारी शनिवार सुबह करीब 10 बजे अपने परिवार के साथ कार से विद्यालय जा रही थीं। कार में उनके साथ पिता विजय कुमार सिन्हा (62)वर्ष, माता रेखा सिन्हा (61) तथा चार वर्षीय पुत्र आदित्य करण सवार थे। कार का रजिस्ट्रेशन नंबर JH 05 BP 1306 हैं। बताया गया है कि जैसे ही कार अमवा मझार कोठी के पास पहुंची, वाहन के अगले हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए शिक्षिका विजेता कुमारी ने तुरंत कार सड़क किनारे रोक दी और सूझबूझ दिखाते हुए सभी परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसी दौरान देखते ही देखते कार में आग भड़क उठी और कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण उस पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
















Leave a Reply