भू-माफियाओं के खौफ से डरा परिवार, संतोष शर्मा ने प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार

Spread the love

भू-माफियाओं के खौफ से डरा परिवार, संतोष शर्मा ने प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार

चनपटिया थाना क्षेत्र के चुहडी गांव में भू-माफियाओं का आतंक सामने आया है। भू-माफियाओं के डर और दबदबे से परेशान होकर स्थानीय निवासी संतोष शर्मा ने प्रशासन से अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, भू-माफियाओं ने अपनी दहशत कायम करने के उद्देश्य से विवादित जमीन पर हो रही बाउंड्री (चारदीवारी) को जबरन तोड़ दिया। इतना ही नहीं, लोगों में भय का माहौल बनाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी की गई, ताकि डर के कारण कोई भी व्यक्ति पीड़ित परिवार के समर्थन में आगे न आ सके।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया। पीड़ित परिवार ने अपनी जान-माल की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जाहिर की।
हालांकि, इस पूरे मामले में चनपटिया थाना की तत्परता सराहनीय रही। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डरे-सहमे परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई। साथ ही दोषियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया कि जमीन पर हो रही वैध बाउंड्री का कार्य निर्बाध रूप से जारी रहे।
प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली है। वहीं, स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर क्षेत्र में कानून का राज कायम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *