सरस्वती विद्या मंदिर में ‘नवोन्मेष–2025’ का भव्य आयोजन, डीआईजी हरकिशोर राय रहे केंद्रबिंदु।

Spread the love
  1. सरस्वती विद्या मंदिर में ‘नवोन्मेष–2025’ का भव्य आयोजन, डीआईजी हरकिशोर राय रहे केंद्रबिंदु।
  2. बेतिया। सरस्वती विद्या मंदिर, बरवत सेना, बेतिया में बुधवार 24 दिसंबर 2025 को वार्षिक उत्सव ‘नवोन्मेष–2025’ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर चंपारण रेंज के डीआईजी श्री हरकिशोर राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनकी गरिमामयी उपस्थिति, प्रेरणादायक विचारों और मार्गदर्शक संबोधन ने पूरे कार्यक्रम को विशेष ऊँचाई प्रदान की। शिक्षा, संस्कार, सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण के संदेश के साथ यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
    कार्यक्रम का शुभारंभ डीआईजी श्री हरकिशोर राय, बेतिया की माननीय विधायिका श्रीमती रेणु देवी, लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव श्री रामलाल सिंह, चंपारण विभाग के विभाग निरीक्षक श्री ललित कुमार राय, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री फणीश्वरनाथ जी, प्राथमिक खंड के प्रधानाचार्य श्री गौरी शंकर प्रसाद जी सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
    उत्सव के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना, योगासन, लोक नृत्य, सामाजिक सरोकारों पर आधारित एकांकी ‘रीढ़ की हड्डी’, रामायण संवाद तथा मोनो एक्ट जैसी प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दीं। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से शिक्षा का महत्व, सामाजिक जिम्मेदारी, नैतिक मूल्यों और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य का सशक्त संदेश दिया गया, जिसे दर्शकों ने तालियों के साथ सराहा।
    अपने मुख्य संबोधन में डीआईजी हरकिशोर राय ने कहा कि आज के समय में समान अवसर और समान सम्मान ही समाज और राष्ट्र की प्रगति का मजबूत आधार है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि लड़का और लड़की में कोई भेद नहीं होना चाहिए तथा सभी बच्चों को समान रूप से आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए।
    डीआईजी ने विद्यार्थियों को कम्युनिकेशन स्किल पर विशेष मार्गदर्शन देते हुए कहा कि जीवन में सफलता केवल पुस्तकीय ज्ञान से नहीं, बल्कि सही संवाद, आत्मविश्वास और सकारात्मक व्यवहार से प्राप्त होती है। उन्होंने बच्चों को मंच, समाज और कार्यक्षेत्र—हर जगह प्रभावी ढंग से अपनी बात रखने की कला विकसित करने के लिए प्रेरित किया।
    कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया तथा प्रधानाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। ‘नवोन्मेष–2025’ ने विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सृजनशीलता और राष्ट्रप्रेम की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने का कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *