नववर्ष पर मुखिया माणिकचंद सिंह ने दी जनता को शुभकामनाएँ, विकास को बताया प्राथमिकता

Spread the love

नववर्ष पर मुखिया माणिकचंद सिंह ने दी जनता को शुभकामनाएँ, विकास को बताया प्राथमिकता
जिला अररिया प्रखण्ड अररिया अंतर्गत ग्राम पंचायत राज कुर्सियागांव के मुखिया श्री माणिकचंद सिंह ने नववर्ष के शुभ अवसर पर पंचायतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों से वे निरंतर पंचायत के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं और आगे भी जनता की सेवा ही उनका मुख्य लक्ष्य रहेगा।
मुखिया श्री सिंह ने कहा कि यदि आगामी पंचायत चुनाव में जनता उन्हें पुनः सेवा का अवसर देती है, तो वे पंचायत में विवाह भवन, मनरेगा भवन एवं जीविका भवन का निर्माण कराकर आम लोगों को सुविधाएँ उपलब्ध कराना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन भवनों के निर्माण से पंचायत के गरीब, मजदूर, महिलाओं एवं युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा।
उन्होंने आगे कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता, ईमानदारी और जनसहभागिता उनकी प्राथमिकता रही है और आगे भी रहेगी। पंचायत को एक आदर्श पंचायत के रूप में विकसित करना उनका संकल्प है।
अंत में मुखिया माणिकचंद सिंह ने सभी पंचायतवासियों से सहयोग बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि जनता का विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है, और उसी विश्वास के साथ वे आगे भी सेवा करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *