- प्रेस रिलीज
————–
बेतिया राज और सेलिंग की जमीन पर भूमिहीन व गरीबों को 5 डिसमिल जमीन व पक्का के मकान देने का अपना वादा पूरा करें सरकार – रवींद्र कुमार ‘रवि’*
नगर निकायों से संविदा, आउटसोर्स का ड्रामा खत्म कर कर्मियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करो – हरिशंकर प्रसाद*
19 जनवरी 2026 को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष विशाल प्रदर्शन का भाकपा (माले) रेड फ्लैग का हुआ ऐलान*
7 जनवरी 2026, बेतिया
——————————–
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये गये वादें, भूमिहिन व्यक्तियों को पांच डिसमिल जमीन और पक्का के मकान,एक करोड़ से ज्यादा जरुरतमंद महागरीबों को दो लाख रुपये अनुदान देने,आवास योजना में भ्रष्टाचार पर लगाम कसने, नगर निकायों में संविदा, मस्टररोल, आउटसोर्सिंग प्रथा खत्म करने आदि 9 सूत्रीं मांगों को लेकर जिला समाहरणालय के समक्ष भाकपा (माले) रेड फ्लैग की जिला कमिटी की ओर से रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया। धरना को संबोधित करते हुये भाकपा (माले) रेड फ्लैग के राज्य सचिव कॉमरेड रवीन्द्र कुमार ‘रवि’ ने जिला समाहर्ता महोदय को धन्यवाद देते हुये कहा की एक वर्ष के अन्दर जिला पदाधिकारी द्वारा पश्चिम चम्पारण जिला में लगभग डेढ़ हजार भूमिहिन व्यक्तियों को पांच डिसमिल जमीन का पर्चा दिया गया है। परन्तु पश्चिम चम्पारण में ही बाढ़ के कारण हजारों परिवार आज भी जहां-तहां अन्यत्र जगहों पर झुग्गी झोपड़ियों में किसी तरह से गुजर बसर करने को मजबूर हैं। उन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन शीघ्र देकर सरकार अपना वादा पूरा करें। आगे उन्होंने कहा की लघु उद्यमी योजना के लिए एक करोड़ से ज्यादें जरुरतमंद महागरीबव्यक्तियों को दो-दो लाख रुपये देने की बातों पर अमल करते हुये अपने वादें को शीघ्र पूरा करे।राज्य सचिव रवीन्द्र ने प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि वर्ष 2014 से नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के शासनकाल झूठ और फरेबी का रहा है। पूरे देश के राष्ट्रीय सम्पदा को मोदी सरकार अडानी, अंबानी और अन्य कॉरपोरेट घरानों के हाथों बेच दिया है। उन्होंने ने जोर देकर कहा कि क्रोनी पूंजीवाद और लिबरल लोकतंत्र के बीच लड़ाई और धारदार हुयी है,भारत के परिप्रेक्ष्य में यह लड़ाई पूंजीवाद बनाम गरीबों के बीच और निखर रही है। जिला सचिव हरिशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि नगर निकायों में सफाई कर्मचारियों और कार्यालय सहायकों को संविदा, मस्टररोल, आउटसोर्सिंग का तमाशा खड़ा कर केन्द्र और राज्य सरकार कर्मियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने से बाज आयें। रसुल मियां, संजय यादव, पिंकी देवी,रुक्साना खातून, सावित्री देवी, मेश्रुम नेशा, राधा कुमारी, आरती देवी, हलिमा खातून, भिखम राम, अवधेश राम,प्रियंका देवी,जीतेंद्र राम,रेयाज मियां आदि वक्ताओं ने कहा की 19 जनवरी 2026 को पश्चिम चम्पारण जिला से 10 हजार लोग पटना मुख्यमंत्री के समक्ष होने वाले प्रदर्शन में शामिल होंगें। अंत में 9 सूत्रीं मागों का एक ज्ञापन सहित 795 भूमिहीन और गरीबों की सूची को भाकपा (माले) रेड फ्लैग के सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल हरिशंकर प्रसाद के नेतृत्व में रुक्साना खातून, हलिमा खातून, पिंकी देवी,भिखम राम, प्रियंका देवी,श्यामपति देवी द्वारा एक मांग पत्र महामहिम राज्यपाल के नाम से जिलाधिकारी महोदय को सौपा गया।
बेतिया राज और सेलिंग की जमीन पर भूमिहीन व गरीबों को 5 डिसमिल जमीन व पक्का के मकान देने का अपना वादा पूरा करें
















Leave a Reply