बिहार के मोतीपुर पुलिस थाने से जप्त दो ट्रक जो सामान सहित गायब हो गया था पुलिस उसे पिछले चार दिनों से ढूढ़ रही है। हालाँकि यह ऐसा कोई नया मामला बिहार पुलिस का नहीं है। पहले भी इससे गंभीर आरोप पुलिस पर लग चुके है।
कुल 3 ट्रक में 2 ट्रक हुवे गायब , ट्रक मालिक और ड्राईवर की मिली भगत की है आशंका।
पुलिस मामले की जांच में जुटी, एस एस पी खुद मामले की निगरानी कर रहे हैं।
आपको बता दें की बिहार मे थाना से जप्त किये गये दो ट्रक थाने से ही गायब हो गये। घटना बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना की है जहाँ GST चोरी के आरोप में उत्तरप्रदेश के दो ट्रक जब्त किए गए थे। उत्तरप्रदेश के जप्त दोनों ट्रक थाना परिषर से गायब होने की सुचना मिली सुचना के मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना के सम्बन्ध मे जानकारी मिली है की GST की टीम ने जाँच के दौरान बिना वैध GST दस्तावेजों के उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे तीन ट्रकों को पकड़ा। इन ट्रकों को आगे की कार्रवाई के लिए मोतीपुर थाना पुलिस के हवाले किया गया था। लेकिन 2 जनवरी की सुबह इनमें से दो ट्रक थाना परिसर से गायब पाए गए। हालाँकि मुज़फ्फरपुर एस एस पी के अनुसार इसमे किसी की मिलीभगत नहीं है, ट्रक मालिकों और ड्राइवर की मिलीभगत से ट्रक चोरी हो गये। इस संबंध में मोतीपुर थाने में तैनात दरोगा के आवेदन पर ट्रक मालिकों और चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है
पुलिस की शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि अंधेरा और कोहरे का फायदा उठाकर ट्रकों को वहां से निकाल लिया गया। लेकिन बड़ा सवाल यह की आखिर क्या बिना किसी अधिकारी या कर्मचारी की मिलीभगत के यह संभव है क्या ? हालाँकि पुलिस जल्द ही ट्रक और अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिये है। हालाँकि यह ऐसा कोई नया मामला बिहार पुलिस का नहीं है। पहले भी इससे गंभीर आरोप पुलिस पर लग चुके है।
















Leave a Reply