दिनदहाड़े 10 वर्षीय बच्चे के अपहरण की कोशिश, दो भाई घायल, 15 हजार लेकर फरार

Spread the love

दिनदहाड़े 10 वर्षीय बच्चे के अपहरण की कोशिश, दो भाई घायल, 15 हजार लेकर फरार

बेतिया नगर थाना मुख्य द्वार से पश्चिम दिशा में 100 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े पुराने घर से नए घर जाते समय 10 वर्षीय बच्चे के अपहरण की कोशिश से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना कल 18 जनवरी की शाम करीब 4: 30 बजे शाम की बताई जा रही है।
वार्ड नंबर 11, इल्म राम द्वारा देवी चौक निवासी नवीउल हक के 10 वर्षीय पुत्र मोहम्मद नवी को चार–पांच की संख्या में आए अपराधियों ने जबरन उठाने का प्रयास किया। बच्चे के शोर मचाने पर उसे बचाने पहुंचे उसके बड़े भाई आरजू नवी (15) और समीर नवी (14) पर अपराधियों ने हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि 10 वर्षीय मोहम्मद नवी को कोई चोट नहीं आई है।
आरोप है कि घायल आरजू नबी के पॉकेट से अपराधी इस दौरान 15 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। दोनों घायलों का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है।
नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने सोमवार 19 जनवरी को बताया कि इस घटना के बारे में पीड़ित बच्चों की मां ने लिखित आवेदन दिया जहां मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना को अंजाम देने वाले कुछ आरोपी पहले से ही नगर थाना में दर्ज कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं। बताते चले कि आरोपी का अवैध हथियार के साथ फोटोस भी वायरल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *